सी.ऍफ़.एल.
क्यों उदास लग रहे हो .......?
सीऍफ़एल गारंटी में नहीं था क्या ..?
था ना ......
वापस नहीं हुआ क्या ...?
नहीं.........
कहा से और किस बेईमान की दूकान से खरीदे थे .
अनूपनगर बिजली वाले से .
कब खरीदे थे याद था .
कैसी बात कर रही हो . सी ऍफ़ एल पर तारिख लिखी है २५ फरवरी २०११ .बिजली वाले की साईन है .
आज तो तीस जनवरी है साल भर नहीं हुआ .
बेईमान कह रहा था की हमारी दुकान का नहीं है ,जबकि उसका दसखत साफ़ साफ़ मिल रहा था ..बहस हो गयी इतने में फोटोविजन वाला बुड्ढा सेठ और चार- छ दादा किस्म के लोग आ गए सबने सच को झूठ बनाने के तर्क देने लगे .
सी ऍफ़ एल कहाँ है......?
बेईमान के सामने फोड़ दिया .
क्यों.............?
नुकशान तो होना ही था . बेईमान से कह दिया बदलने से इंकार कर रहे तो लो तुम्हारे सामने फोड़ देता हूँ .मै राजा होने से रहा पर तुम बेईमान तो साबित हो गए हो .भले ही तुम्हारे लोग सच को झूठ बना रहे है.
बेईमान सच्चे आदमी के साथ धोखा किया है भगवान ठग का नाश करेगा .... संतोष कर लो मुन्ना के पापा ..नन्द लाल भारती ३०.०१.२०१२