बैंक एकाउंट /लघुकथा गीता-सुदेश के पापा लोन तो मिल जायेगा ना.........?
श्याम-उम्मीद तो है पर..........
गीता -पर क्या .......?
श्याम-बैंक एकाउंट तो खुल जाए |
गीता-बैंक एकाउंट खुलने में अड़चन आ रही है क्या ..?
श्याम-हां |
गीता-क्यों ...? सब तो आपके नाम है - बिजली कनेक्शन,पैन कार्ड ,वोटर आईडी और क्या चाहिए ?
श्याम-ये सब तो है पर विटनेस नहीं है |
गीता -क्या ये दस्तावेज कम है बैंक एकाउंट खोलने के लिए ........?
श्याम-कम है ना तभी तो बैंक वाले नहीं मान रहे ?
गीता -आतंकवादियों के खाते खुल जाते हैं, पासपोर्ट बन जाते है अरबो का लेनदेन हो जाता है, विदेश बैंको के खजाने भरे जा चुके है| आम आदमी का बैंक एकाउंट नहीं खुल पा रहा है वाह रे सरकारी कानून कायदे और पालन करवाने वाले लोग ......?
नन्द लाल भारती
३१.०८.2012
श्याम-उम्मीद तो है पर..........
गीता -पर क्या .......?
श्याम-बैंक एकाउंट तो खुल जाए |
गीता-बैंक एकाउंट खुलने में अड़चन आ रही है क्या ..?
श्याम-हां |
गीता-क्यों ...? सब तो आपके नाम है - बिजली कनेक्शन,पैन कार्ड ,वोटर आईडी और क्या चाहिए ?
श्याम-ये सब तो है पर विटनेस नहीं है |
गीता -क्या ये दस्तावेज कम है बैंक एकाउंट खोलने के लिए ........?
श्याम-कम है ना तभी तो बैंक वाले नहीं मान रहे ?
गीता -आतंकवादियों के खाते खुल जाते हैं, पासपोर्ट बन जाते है अरबो का लेनदेन हो जाता है, विदेश बैंको के खजाने भरे जा चुके है| आम आदमी का बैंक एकाउंट नहीं खुल पा रहा है वाह रे सरकारी कानून कायदे और पालन करवाने वाले लोग ......?
नन्द लाल भारती
३१.०८.2012