Monday, March 11, 2013

॥ अवमूल्यन ॥ ॥ चिंतन ॥कुण्डली /लघुकथा

॥ अवमूल्यन ॥ लघुकथा
दैनिक परिचर लिफाफा दिखाते हुए बोला साहेब ब्रांच  कार्यालय से आया है ।
कर्मवीर -खोल कर देखो क्या आया है ।
परिचर-परिवहन बिल ।
कर्मवीर -वापस आ गए क्या ?
बाँस-कर्मवीर  को दुत्कारते हुए बोले कुछ उल्टा सीधा लिख कर तुमने भेज दिया होग ।
कर्मवीर -साहेब टिप्प तो देख लिए होते कर्म पूजा का अवमूल्यन करने से पहले ।
बाँस -टिप्प देख कर मौन हो गए क्योंकि त्रुटि साहेब के स्व-जातीय चहेते की जो थी ।
परिचर कर्मवीर से आड़ में पूछा बड़े बाबू  आपके अच्छे से अच्छे कामो का अवमूल्यन क्यों होता है ?
कर्मवीर- शोषण, अवमूल्यन आज से नहीं  तीस साल से हो रहा है । संस्था की सच्चे मन से सेवा के बाद भी चरित्र पर लांछन भी
परिचर- क्यों ...........?
कर्मवीर-सामंतवादी व्यस्था में अकेला निम्न वर्णिक जो ठहरा ।
परिचर-मुझे नहीं करना ऐसी कंपनी में नौकरी जहां कर्मपूजा  का अवमूल्यन हो ।

डाँ .नन्द लाल भारती ...0 9 .03 .2013
॥ चिंतन ॥ 
लघुकथा
कैसे हैं  धनवीर साहेब ?
बढ़िया ।
बच्चे सेटल हो गए ।
हाँ ,बेटी दामाद यू एस ए में और डॉ बेटा कनाडा में ।
मैडम- अभी जाब में है ?
नहीं रिटायर हो गयीं ।
आप दोनो अकेले रह गए है  इंडिया में ।
धनवीर साहेब चहकते हुए बोले हाँ पर उनकी चहक के पीछे के दर्द का ज्वालामुखी छिप ना सका था । डाँ .नन्द लाल भारती ...10  .03 .2013
कुण्डली
/लघुकथा
कैसी रही प्रोफ़ेसर मदव  से चर्चा लेखक महोदय ?
बढ़िया अहिन्दी उत्थान की चिंता उनकी बातो में थी पर व्यवहार में नहीं ।
ठीक कह रहे है हिंदी तो उनकी रोजिऎ रोटी भर है ।
वो कैसे .................?
प्रोफ़ेसर महोदय दूसरो के कार्यो को स्वीकार नहीं करते ।
तुमने तो माधव महोदय की कुण्डली बना लिए ।
माधव महोदय को आपने विजिटिंग कार्ड दिए थे यह बताने के लिए की आप हिन्दी के लेखक हो ।
हाँ इस बात का मुझे स्वाभिमान है की मैं मातृभाषा का सेवक हूँ ।
और कुछ पता है ?
क्या-------------?
विजिटिंग कार्ड को  माधव महोदय ने सोफे की गद्दियो के बीच ऐसे दफ़न करने का प्रयास किया था जैसे मुहम्मद गौरी ने विश्वनाथ को ।
शब्दवीर कार्ड मेरे पास  आ गया है।
अली शाबाश  जमीन से जुड़े को कौन दफना सकता है हिन्दी राष्ट्रभाषा जरुर बनेगी ,पर प्रोफ़ेसर की कुण्डली,होटल विष्णु प्रिय और हिन्दी कार्यशाला याद रहेगी। डाँ .नन्द लाल भारती ...11   .03 .2013

No comments:

Post a Comment