Monday, September 23, 2013

तालीम का क़त्ल

 तालीम का क़त्ल/laghukatha
 
परिचर -सर कैमरे से फोटो मिट गयी।
 कैसे रामू …………. ? बहुत  गड़बड़ हो जाएगी।
फोटोग्राफर के कैमरों के कंप्यूटर से अटैच करते ही। फोटोग्राफर कह रहा है रिकवरी के सात सौ रुपये अलग से लगेगे।
कैमरे में फोटो थी जब तुम ले गए थे।
जी आपने भी तो देखा था सी.जी.एम् ने भी देखा था ,उनके कहने पर तो फोटो बनवाने गया था।
रि -टेक की नौबत आ गयी,कहते हए दयानंद बिग बॉस के कक्ष की और लपका। कक्ष में प्रवेश करते ही सब कुछ कह सुनाया।
बिग बॉस -तुमने  मिटा दिया होगा।
बिग बॉस क्यों इल्जाम मढ़ रहे है ऽब बस करिए बहुत बनाम कर दिया गया हूँ। सैप सिस्टम पर काम करने नहीं देता कहते है मुझे काम ही नहीं आता। मेरे हर काम में गलती क्यों। यह तो अन्याय है कमर तोड़ मेहनत के बाद। कुछ लोग देर से आते है ,गप्पे लड़ाते है ,काम कम चिल्ला चोट ज्यादा करते है। उन्ही के कामो को सराहा जाता है ,ऊपर से भरपूर आर्थिक लाभ पहुँचाया जाता है बाकि सरकारी सुख सुविधाओ का तोहफा अलग से। साहब आप और पूरा विभाग मेरी काबिलियत के बारे में जनता है इसके बाद भी बदनाम किया जा रहा हूँ ,तरक्की से दूर फेंका जा रहा हूँ। साहब ये साजिश नसीब,काबिलियत और तालीम का क़त्ल है।
डॉ नन्द लाल भारती  २३.०९.२०१३

No comments:

Post a Comment