Wednesday, September 8, 2010

EEMAAN

ईमान  ..
सुबह गदराई हुई थी लोग खुश थे क्योंकि उनके सूखते धान के खेत लहलहा उठे थे बरसात का पानी पाकर. इसी बीच राजा बदमाश आ धमाका अपने कई साथियो के साथ . राजा बदमाश और उसके साथियों को देखकर ईमानदेव बोले कैसे आना हुआ राजा बाबू.
राजा-नाम तो ईमानदेव है बात बेईमानो जैसी कर रहे हो . गाय तुम्हारे खूंटे पर वापस बाँध गया था भूल गए . पैसा वापस लेने आया हूँ.
ईमानदेव-वचन दिया हूँ  तो पूरा  करूगा थोडा वक्त दो . ऐसे तो तुम नाइंसाफी कर रहे हो. चार माह गाय का दूध खाने के बाद मरणासन्न अवस्था में मेरे दराजे बाँध गए. कोई इज्जतदार और समझदार आदमी तो ऐसा नहीं करता जैसा तुमने किया है राजाबाबू.
राजा-ईमानदेव मुझे लेने आता है कहते हुए ईमांदे का क्साला पकड़ लिया .यह देखकर असामाजिक लोग इकट्ठा होकर ठहाके मारने लगे थे ,राजा मारपीट पर उतर आया . ईमानदेव का दमाद कैलाश लहुलुहान होगया .
राजा के खूनी तांडव को देखकर ईमानदेव  की पतोहू  दुर्गा उठ खड़ी हुई हाथ में चप्पल लेकर इतने में राजा बदमाश और उसके साथी पत्थर फेंकते भागते नज़र आये. कुछ देर में पूरी बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए. बस्ती के लोग ईमानदेव को पैसा न देने की सलाह देने लगे परन्तु उखड़े पाँव  ईमानदेव का ईमान मुस्करा रहा था . नन्दलाल भारती ... ०८-०९-२०१० 

No comments:

Post a Comment