परिवर्तन ..
सूरजनाथ - सुदामा सुना है धर्म बदलने जा रहे हो .
सुदामा-ठीक सुना है बाबू.......
सूरजनाथ- क्यों सुदामा ?
सुअमा-कब तक जातिया,छुआछूत, उंच-नीच, सामाजिक उत्पीडन का जख्म ढोऊंगा ? मुझे समांनता का हक़ तो भारतीय रुढ़िवादी समाज में मिलने से रहा..
सूरजनाथ- ऐसा क्यों सोचते हो ? धर्म परिवर्तन पाप है .
सुदामा-जहा आदमी को आदमी नहीं समझा जाता हो वहा रहना पाप है न की धर्मपरिवर्तन . मरने से पहले सामाजिक समानता की प्यास बुझाना चाहता हूँ.
सूरजनाथ-क्या इसके लिए धर्म परिवर्तन जरुरी हो गया है ?
सुदामा- हां बाबू . क्या उच्च वर्ण के लोग जातिवाद की मजबूत दिवार तोड़ पायेगे ? बाबू जब तक उच्चवर्ण के लोग जातीय दंभ की दिवार को ढहाकर सामाजिक समानता की पहल नहीं करते है . सामाजिक समानता का जीवंत उदहारण नहीं बनते, तब तक धर्मपरिवर्तन पर रोक संभव नहीं ..
सूरजनाथ- हां सुदामा ठीक कह रहे हो भारतीय समाज की रक्षा के लिए जातिवाद के किले को ढहाना ही पड़ेगा . जातिवाद का किला ढहते ही धर्म परिवर्तन पर विराम लग जायेगा ...नन्द लाल भारती .. १४.०९.२०१०
No comments:
Post a Comment