Saturday, September 4, 2010

VRIDHA AASHRAM

वृद्धा आश्रम ..
बूढ़े माँ बाप वृद्धा आश्रमो  की डगर  पर की खबर पर देवकीनन्दन  की निगाह थम गयी और उनकी आँखों से आंसू लुढ़कने लगे . देवकीनन्दन  की दशा देखकर दमयंती बोली क्यों जी क्या हो गया कोई बुरी खबर अखबार में छपी है क्या ?
देवकिनंदन -बहुत बुरी खबर ...
बूढ़े सास ससुर की बातचीत सुनकर रोशनी आ गयी और बोली बाबूजी क्या हो गया आपकी आँखों में आंसू ?
दमयंती ने बहू के स्समाने अखबार रख इया . इतने में राजनारायन आ गया ग़मगीन माँ बाप को देखकर रोशनी से बोला ये क्या चिराग की मम्मी ----
रोशनी ने अखबार की खबर की ओर इशारा किया .
राजनारायन-पिताजी आँखों में आंसू क्यों ?
देवकीनंदन -बेटा डर गया था कुछ पल के लिए ...
रोशनी बाबू जी मेरे जीते जी तो ऐसा नहीं हो सकता .
राजनारायन-पिताजी रोशनी ठीक कह रही है .
चिराग-मम्मी दाजी दादीजी के नाश्ते का समय हो गया जल्दी   करो ..
रोशनी- हां मुझे याद है .
देवकीनंदन और दमयंती एक सर में बोले सदा खुश रहो मेरे बच्चो....नन्दलाल भारती -- ०४.०९.१०

No comments:

Post a Comment