Wednesday, March 9, 2011

iljaam

इल्जाम .
दो सौ  रुपया दो राम ........
क्यों .........?
सामान बुक करवाना है .
पहले जो रुपये लिए उसके बिल .
बाद में दूंगा .
रूपया तीन महिना पहले लिए और बिल अभी बाद में दोगे .
कई बिल इ चूका हूँ.....
बिल बाद में रुपये पहले लिए हो.बकाया की बात कर राहू हूँ .
कई उलटे-सीधे बिल दे चुका हूँ.
रूपया वापस नहीं करना है तो इल्जाम ?
इल्जाम ही सही ....
चोर की दाढ़ी में तिनका . तुम्हारे चर्चे तो पंचर की दुकान, पेट्रोल पम्प, ऑटो पार्ट्स की दुकान सब जगह होते रहे है .तुम ईमानदार पर इल्जाम लगा रहे हो जगमोहन तबाक से बोला. 
जगमोहन की बात सुनते ही बिपिन बेरहम लजाकर चला गया ....नन्द लाल भारती ...०८.०३.२०११


No comments:

Post a Comment