Monday, March 28, 2011

TARGET

तारगेट.. 
नंदा  आजकल तुम तारगेट बने हो .
कैसा तारगेट ना तो पास दौलत का ढेर और ना  ही रुतबेदार ओहदा ?
कल की दुर्घटना भूल गए .आज की तो याद होगी ?
कल की कौन  और आज की कैसी ?
कल की रेगुलर कर्मचारी   ना होता तो झगडा करता . आज की बात प्रेमचंद जैसी कपडे अंग्रेजो जैसा .
खून चूसने वालो को हाशिये के आदमी की  तनिक तरक्की कैसे बर्दाश्त होगी . वह तो कमजोर आदमी की आँख में आंसू देखकर खुश होता है .
हां खून चूसने वाला रौदने की फ़िराक में रहता है तानाशाह की तरह . 
ठीक कह रहे हो हंस बाबू  तभी हाशिये का आदमी तारगेट बना रहता है तानाशाहों का .यही कारण है जिसकी वजह से कमजोर / हाशिये का आदमी तरक्की से दूर है .. नन्दलाल भारती.. २८.०३.२०११



No comments:

Post a Comment