Tuesday, March 29, 2011

kab aur kaise

कब और कैसे ?
डाक्टर क्या हुआ ? 
पीठ में बहुत दर्द है .
कब से ?
चालीस साल पुरानी है  . रह रह कर उभर जाती है .
पेड़ से गिर गए थे क्या ?
नहीं... आंधी में गिरी केरी उठाने की सजा मिली थी .
क्या केरी की सजा  इतनी बड़ी . किस अमानुष ने दी थी .
गाँव के जमीदार के  बेटे रविन्द्रनाथ ने . दूसरे और भी कई बच्चे थे सब तो भाग गए मै केरी लिए खड़ा रह गया.
साहेब मै इस जीवन में तो रविन्द्रनाथ के लात-घुसे को नहीं भूल एकता. पीठ पर तो ऐसा घुसा मारा था कि मै अचेत हो गया था . 
बाप रे ऐसे अमानुष  भी है .
हां साहेब गाँव में आज भी दबंगों की तूती बोलती है. दमन के शिकार आज भी शोषित ,गरीब,मजदूर हो रहे है. 
बीमारी का इलाज तो है मेरे पास पर अमानुषो का इलाज कब और कैसे होगा इस आज़ाद देश में ..
नन्दलाल भारती २९.०३.2011

No comments:

Post a Comment