Wednesday, August 18, 2010

ANTAR

अंतर ..
अधिकारी और कर्मचारी में क्या अंतर महसूस करते हो ?
अधिकारी के पास अधिकार होता है कर्मचारी के पास नहीं .
और 
जब चाहे काम पर आ सकता है जब चाहे जा सकता है . कर्मचारी को समय से पहले आना होता हा और देर से जाना .
और...
अधिकारी कर्मचारी के हक़ को छिन सकता है कर्मचारी नहीं.
और .....
कर्मचारी अच्छे कापे पहन लिया तो अधिकारी को खुजली होने लगती है . 
और भी अंतर.........
सरकारी परिसम्पतियो का मनमाना उपभोग और भी बहुत कुछ ....
समझ गया लोभ की जड़ बहुत गहरे तक पंहुच चुकी है ......नानलाल भारती ... १८.०८.२०१०

No comments:

Post a Comment